Bigg Boss 13 Episode 34 Sneak Peek 01 | 15 Nov 2019: कुछ दिनों से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और देवोलीना भट्टाचार्जी ( Devoleena Bhattacharjee) में अलग तरह की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. डाइनिंग टेबल पर दोनों की बातचीत से लेकर तीन राक्षस टास्क के दौरान उनका एक-दूसरे की आंखों में देखना दर्शकों को हैरान कर रहा है. तो क्या हम कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में दोनों की दोस्ती हमें देखने को मिलेगी?<br /><br />ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.